Stock market and technical analysis

0 (0 Reviews)
MRP.99 Rs. 0
  • Availability : In Stock
  • Author Name : ABHIJIT ZINGADE

Why Borrow ? : Avoid repeated cost on books buying or renting .You can take more risks in reading because you don’t have to commit to buying everything you read.If you don’t like a book, just take it back. Borrow Now

ABOUT BOOK :- स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहाँ में स्टॉक का एक्सचेंज होते रहता है, यानें एक ऐसी जगह नहीं। लोग आते है और शेअर्स खरीदते है या बेचते हैं.हमारे यहा उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन. एस. इ) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी. एस. इ) ये दो एक्सचेंज है जिसमें ज्यादातर ट्रेडिंग होती रहती है.अभि हम एक उदाहरण देखते है जिसके जरीये हम ये समज लेंगे कि स्टोक्स किस तरह से स्टॉक एक्सचेंज पे लिस्ट होते है और उससे किस तरह से फायदा होता है.

मान लिजिए कि आपने एक नयी कंपनी शुरु कि है. पहले आप आपकी खुद्द कि कॅपिटल इन्व्हेस्ट करके उसे शुरू करते है. बादमे जब कंपनी कि ग्रोथ होती जायेगी तो आपको उसे बढ़ाने के लिये और पैंसों कि जरुरत पढेंगी. तो अब आप क्या करोगे? तो तरिका ये हो जाता है कि पार्टनर बढ़ाओ और उनसे पैसे लेकर कंपनी में इन्व्हेस्ट करो, लेकिन कंपनी जैसे जैसे बढ़ती जाती है वैसे हि पैंसों कि जरुरत भी बढ़ती जाती है. हम पार्टनर बढाकर भी कितने बढ़ा सकते है. हम कुछ पार्टनर बढ़ाने के बाद रुक जाते हैं और अलग सोल्युशन ढूंढने में लग जाते है.

तो दुसरा सोल्युशन यहा पे ये हो जाता है कि हमारे कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पे लिस्ट किया जाये. तो हम क्या करते है स्टॉक एक्सचेंज पे जाकर हमारी कंपनी को लिस्ट करते हैं. जब हम पहिली बार स्टॉक एक्सचेंज पे हमारी कंपनी का स्टॉक लिस्ट करते है तो उसे आई. पी. ओ. (इनिशिअल पब्लिक ऑफरिंग) कहा जाता है. इसे हम प्रायमरी मार्केट भी कहते है. यहा पे लोग आकर लिस्ट किये हुए स्टोकस या शेअर्स खरीद लेते है. और वो जो पैसा रहेता है वो कंपनी को मिल जाता है.

About Author :  ABHIJIT ZINGADE

Book Format: PDF

Book Size: 2.57Mb

Number of pages: 62

Language: Hindi

Available forx: Virtual book shelf & other plans only.

Unlock a world of knowledge with our customize book plans! click here NOW

 

 

 

Check your subscription plan


Learn more Whatsapp your query

Buy Now