Prabhavshali Leadership Ke Sutra by Jhon C. Maxwell

0 (0 Reviews)
MRP.99 Rs. 0
  • Availability : In Stock
  • Author Name : John C.Maxwell

Why Borrow ? : Avoid repeated cost on books buying or renting .You can take more risks in reading because you don’t have to commit to buying everything you read.If you don’t like a book, just take it back. Borrow Now

About Book - प्रभावशाली लीडरशिप के सूत्र किसलिए?

प्रभावशाली लीडरशिप के सूत्र में आपका स्वागत है ! आप आश्चर्य कर रहे होंगे कि मैं नेतृत्व पर एक और पुस्तक क्यों लिख रहा हूँ। आइए, मैं आपको एक प्रसंग बताता हूँ, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रभावशाली लीडरशिप के सूत्र किन परिस्थितियों में लिखी गई और हमने इसे क्यों प्रकाशित किया। हर साल मुझे नैशतिल, टेनेसी में थॉमस नेल्सन पब्लिशर्स के कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है और मुझे वहाँ जाने में खुशी होती है। मैं अपने प्रकाशकों को अपना पार्टनर मानता हूँ और एक दशक से थॉमस नेल्सन मेरा एक अच्छा पार्टनर रहा है। हाल की यात्रा के दौरान मुझे प्रकाशक के सभी कर्मचारियों प्रेसिडेंट्स से लेकर वेयरहाउस के कामगारों तक से बात करने का मौका मिला और मैंने उन्हें बताया कि मैं पुस्तकें क्यों लिखता हूँ। मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि मैं ऐसा इसलिए करता है, क्योंकि मैं सफल होने में लोगों की मदद करना चाहता हूँ। और मैं मानता हूँ कि जीवन में सफल होने के लिए किसी इंसान के पास चार क्षेत्रों संबंध, सामर्थ्य, नज़रिया और नेतृत्व — की योग्यताओं में महारत होना जरूरी है। इन्हीं चार विषयों पर मैं पुस्तकें लिखता हूँ और इसीलिए मैं कहता हूँ कि कोई भी इंसान सचमुच सफल हो सकता है।

संबोधन समाप्त होने के बाद थॉमस नेल्सन के प्रकाशक माइक हायट और वैकलिस्ट डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट पीट निकोलाई मेरे पास आए और बोले, “ जॉन, पाठक हमेशा छोटी पुस्तकों के बारे में पूछते रहते हैं, जिसे वे एक बार में बैठकर पूरी पढ़ सकें। आपको इनमें से प्रत्येक विषय पर कोई ऐसी छोटी पुस्तक लिखनी चाहिए, जिसे आसानी से पढ़ा जा सके। और आपको उस विषय से शुरुआत करनी चाहिए, जिसकी बदौलत, आपकी पुस्तकें द न्यू यॉर्क टाइम्स और बिज़नेस वीक की बेस्टसेलर सूचियों में पहुंची थीं- लीडरशिप । उन्होंने जो कहा था, वह वाक़ई सच है। लोगों का जीवन बहुत व्यस्त है। उनका समय मूल्यवान है, लेकिन इसके बावजूद वे अत्यधिक जानकारी के बोझ से दवे जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि जितनी जानकारी पिछले पाँच हज़ार सालों में उत्पन्न हुई थी, उससे अधिक नई जानकारी पिछले तीस वर्षों में उत्पन्न हो चुकी है? न्यू यॉर्क टाइम्स के वीकडे एडिशन में इतनी जानकारी रहती है, जितनी कि सत्रहवीं सदी के इंग्लैंड में रहने वाले आम आदमी को जीवन भर में भी नहीं मिलती। संसार में उपलब्ध जानकारी की मात्रा पिछले पांच साल में दोगुनी हो गई है और यह आगे भी दोगुनी होती रहेगी। इसीलिए हमने प्रभावशाली लीडरशिप के सूत्र लिखी है। यह चार पुस्तकों की श्रृंखला में पहली पुस्तक है, जो आपको “संक्षित पाठ्यक्रम" के जरिये बताएगी कि सचमुच सफल होने के लिए क्या जरूरी है । प्रभावशाली लीडरशिप के सूत्र में मैंने वह सारी जानकारी इकट्ठी की है, जो आपको ज़मीनी नेतृत्व में सफल होने के लिए जानना चाहिए। इस पुस्तक में तीस वर्ष से अधिक समय तक हासिल नेतृत्व अनुभव की अनिवार्य बातें शामिल हैं। यह नेतृत्व को परिभाषित करती है। यह उन गुणों को बताती है, जिन्हें हर लीडर को विकसित करना चाहिए। साथ ही, बताती है कि नेतृत्व कला का आपके जीवन और आपके नेतृत्व में चलने वाले लोगों के जीवन पर क्या असर हो सकता है।

क्या आप जानते थे कि हममें से प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम से कम दस हज़ार दूसरे लोगों को प्रभावित करता है? इसलिए सवाल यह नहीं है कि क्या आप किसी को प्रभावित करेंगे, बल्कि यह है कि आप अपने प्रभाव का कैसा इस्तेमाल करेंगे। यह पुस्तक इस तरह तैयार की गई है कि आपको अपनी नेतृत्व योग्यता बढ़ाने में मदद मिले और आपकी व्यक्तिगत तथा संगठनात्मक सफलता में बढ़ोतरी हो सके। चाहे आपकी इच्छा कारोबार खड़ा करने की हो, अपने बच्चों को सशक्त बनाने की हो या संसार तक पहुंचने की हो, उसे हासिल करने का पहला कदम है। नेतृत्व के अपने स्तर को ऊपर उठाना।

सर फ्रांसिस बेकन ने कहा था कि ज्ञान ही शक्ति है। जब वे जीवित थे और जब कम जानकारी उपलब्ध थी. तब यह सच हो सकता था। लेकिन आज यह कहना ज्यादा नही होगा कि ज्ञान सशक्त करता है - बशर्ते आपको इसकी जरूरत हो। मेरी इच्छा आपको सशक्त बनाने और अगले स्तर पर देखने की है।

Book Format: PDF

Book Size: 1.06mb

Number of pages: 64

Language: Hindi

Available for: Virtual book shelf & other plans only.

Unlock a world of knowledge with our customize book plans! click here NOW

Check your subscription plan


Learn more Whatsapp your query

Buy Now