Main Selling Mein Asafalta Se Safalta Tak Kaise Pahuncha

0 (0 Reviews)
MRP.99 Rs. 0
  • Availability : In Stock
  • Author Name : Frank Bettger

Why Borrow ? : Avoid repeated cost on books buying or renting .You can take more risks in reading because you don’t have to commit to buying everything you read.If you don’t like a book, just take it back. Borrow Now

About Author - मैं इस पुस्तक के लेखक फ्रैंक बेटगर को 1917 से जानता है। वह मुश्किल के रास्ते से होकर ऊपर पहुंचे हैं। उन्हें ज्यादा शिक्षा पाने का मौका नहीं मिला। वे ग्रेड स्कूल भी पूरा नहीं कर पाये। उनके जीवन की कहानी एक अनोखी अमेरिकी सफलता की कहानी है।उनके पिता उनके बचपन में ही गुज़र गये थे और उनकी माँ पाँच छोटे छोटे बच्चों के साथ रह गई थीं। जब वेग्यारह वर्ष के थे तो उन्हें हर दिन सुबह चाहे चार बजे सड़क पर अखबार बेचने के लिये उठना पड़ता था ताकि येअपनी विधवा माँ की मदद कर सकें जो अपने परिवार के भोजन की व्यवस्था के लिये कपड़े धोती थी और सिलाईकरती थी। मिस्टर बेटगर ने मुझे बताया है कि कई मौके ऐसे आये जब उनके पास शाम के भोजन में सिर्फ़कॉर्नमील मश और स्किम्ड मिल्क ही रहता था। 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। ये स्टीमफिटर के सहयोगी बन गये। अठारह वर्ष की उम्र में वे प्रोफेशनल बेसबॉन खिलाड़ी बन गये और दो साल तक ये सेंट नई कार्डिनन्स के लिये तीसरे बेस पर खेलें। फिर एक दिन शिकागो, इलिनॉय में शिकागों वलब्स के खिलाफ खेलते हुये उनकी बाँह में चोट लग गयी और उन्हें मजबूरन बेसबॉल को छोड़ना पड़ा।वे अपने गृहनगर फिलाडेल्फिया लौट आये जब मैं उनसे मिला तो वे 29 वर्ष के थे, जीवन बीमा बेचने की कोशिश कर रहे थे और सेल्समैन के रूप में पूरी तरह से असफल थे। परंतु अगले बारह सालों के दौरान उन्होंने इतना धन कमा लिया कि उन्होंने सत्तर हज़ार डॉलर की जायदाद खरीद नी और चालीस वर्ष की उम्र में ही रिटायर हो गये। मैं जानता है। मैंने यह होते देखा है। मैंने उन्हें पूर्ण असफलता से अमेरिका के सबसे सफल और सबसे अधिक आमदनी करने वाले सेल्समैनों में से एक बनते देखा है। दरअसल, मैंने कुछ समय पहले उनसे यह आग्रह किया था कि वे मेरे साथ जुड़ जाये। मैंने उनसे कहा कि मैं युनाइटेड स्टेट्स जूनियर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक सप्ताह के जो कोर्स संचालित कर रहा था वे उसमें अपनी कहानी सुनायें। इन कोर्सों का विषय था 'लीडरशिप प्रशिक्षण, मानवीय संबंध और सेल्समैनशिपा" फ्रैंक बेटगर इस विषय पर बोलने और लिखने के सजे अधिकारी हैं क्योंकि उन्होंने लगभग 40000 मेल कॉल्स की है-- पञ्चीस सालों तक हर दिन पाँच कॉल के हिसाब से।पहला अध्याय “किस तरह एक विचार ने मेरी आमदनी और मुख को कई गुना बढ़ाया" उत्साह की शक्ति पर मेरे द्वारा मना गया सबसे प्रेरणादायक भाषण था। उत्साह ने फ़ेंक बैटगर को असफल लोगों की श्रेणी में बाहर निकाला और उन्हें देश के सबसे अधिक आमदनी वाले सेल्समैनों में परिवर्तित कर दिया।मैंने देखा है कि फैक बेटगर पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलते समय किस तरह घबरा रहे थे। मैंने यह भी देखा है कि उन्होंने किस तरह पोर्टलंड, औरंगॉन, मियामी, फ्लोरिडा सभी जगहों में एकत्रित बड़े जनसमूह को अपनी चर्चाओं से आनंदित और प्रेरित किया। लोगों पर उनकी बातों का इतना अदभूत प्रभाव होते देखकर मैंन उनसे एक पुस्तक लिखने का आग्रह किया 

Book Format: PDF

Book Size: 4.25mb

Number of pages: 153

Language: Hindi

Available for: Virtual book shelf & other plans only.

Unlock a world of knowledge with our customize book plans! click here NOW

Check your subscription plan


Learn more Whatsapp your query

Buy Now